पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल का किया गया चयन
जगह चयन करते एसडीएम,सीओ,
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज नागवास में सरकार पंचायत भवन हेतु आज स्थल का चयन अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा के नेतृत्व में किया गया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागवास बाजार स्थित वार्ड संख्या 04 में आज 65 डिसमिल जमीन सरकार पंचायत भवन के लिए चिन्हित किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सरकार पंचायत भवन निर्माण के लिए अनुमानित लागत करीब 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च पड़ेगा।एसडीएम बेनीपट्टी मनीषा व अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने उक्त स्थल का आज निरीक्षण करते हुए पंचायत सरकार भवन नागवास पंचायत में बनाये जाने की सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए भवन निर्माण के लिए स्थल चयन कर अग्रेत्तर कारवाई हेतु सम्बन्धित कर्मियों को निर्देशित कर दिया है।पंचायत सरकार भवन नागवास में बनाये जाने की खबर सुनते ही पंचायत के आमजन सहित आस पड़ोस के पंचायत के लोगों में भी इस बात की काफी खुशी है।मौके पर ग्राम पंचायत राज नागवास की मुखिया सुश्मिता कुमारी,अवधेश कुमार साफी, पूर्व सरपंच उपेन्द्र सिंह,ललन चौधरी, राधे चौधरी, शम्भु सिंह सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे।