जीना है तो पापा शराब नही पीना, स्कूली छात्राओ ने शराब के दुष्प्रभाव को लेकर गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम भी शानदार प्रस्तुति दी:-डीएम
कार्यक्रम को डीएम उद्घाटन करते
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में पंडौल प्रखंड के पश्चमी सकरी पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर जैविक खेती,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यकम,स्वयं सहायता भत्ता योजना,सही पोषण देश रौशन आदि के सम्बंध मे जानकारी जानकारी दी गई। डीएम-एसपी ने भी सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । पंडौल प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है।
डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर* कर रहे हैं। प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियाँ को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है।। हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। सुधार की हमेशा अपेक्षा एवं संभावना बनी रहती है। जहाँ कहीं भी कमी है वहाँ सुधार करेंगे। लक्ष्य एवं उपलब्धि के गैप को पूरा करेंगे।
एसपी सुशील कुमार डायल 112, महिला हेल् डेस्क,अपराध नियंत्रण ,साइबर अपराध आदि को लेकर दी* *विस्तृत जानकारी।* अपने संबोधन में कहा कि अपराधमुक्त एवं नशामुक्त मधुबनी को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि डायल नंबर 112 का जरूर उपयोग करे।यह 24 घण्टे की सेवा है। उन्होंने जिले के युवाओं से कुशल युवा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील भी किया।सुल्ताना बेगम ने कहा कि सतत जीवीकोर्जन योजना ने उनको आज आर्थिक रूप से स्वालंबी बना दिया है। जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगो ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज,सहायक समाहर्ता,पार्थ गुप्ता सदर एसडीओ अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।