युवती ने दर्ज करवाई ससुराल पक्ष के विरुद्ध प्रताड़ना की प्राथमिकी
खजौली
थाना क्षेत्र के हथियाही ग्राम निवासी सीताराम सिंह की पुत्री आरती कुमारी ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध मारपीट व प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज मामले में उन्होंने उल्लेख किया है कि जुलाई 2022 में उनकी शादी स्थानीय थाना क्षेत्र के सुक्की ग्राम निवासी प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र राज कुमार सिंह से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उनकी सास, ससुर, देवर एवं पति सभी लोग मिलकर एक सुनियोजित तरीके से दहेज के रुप में अपने पिता से एक चार चक्का गाड़ी एवं दस लाख रुपये नकद मांगकर लाने हेतु उनपर दबाव बनाने लगा। लाचारी बताने पर सभी मिलकर उन्हें मारपीट व प्रताड़ित करने लगा। इस बीच उनके पति के पारिवारिक सदस्यों को जब उनके गर्भवती होने की जानकारी मिली तो सभी ने उन्हें मारपीट कर बेहोश कर दिया तथा जबरन दवा खिलाकर गर्भ को समाप्त कर दिया। उन्हें भी जान से मारने का प्रयास किया गया। वे किसी तरह अपने भाई को इसकी सूचना दी तब उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कर उनका ईलाज करवाया गया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया की आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।