पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था अनिवार्य :-डीएम, एसपी,
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों आदि के साथ दुर्गा पूजा के अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक सम्पन्न करने को लेकर वर्चुअल माध्यम से बैठक कर अबतक की तैयाेरियो का विस्तृत समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पूजा आयोजन समितियां अनिवार्य रूप से अपने संबधित थाने लाइसेंस ले,इसे सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के सभी प्रमुख लोगों से उनके पासपोर्ट साइज फोटो और पता उनके मोबाइल नंबर के साथ लिए जाएं। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस के मार्ग की जानकारी पूर्व से ही कर ले एवं उसका भौतिक सत्यापन भी कर ले। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर ले कि निर्धारित मार्ग से विचलन किसी भी स्थिति में नही होनी चाहिये।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ऐसे में सभी प्रतिनियुक्ति अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर ससमय पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेंगे।जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया की दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु जिला स्तर से बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने धारा 107 के तहत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने एवम बंध पत्र पर अमल करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला साइबर सेल एवम सूचना एवम जनसंपर्क की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24 घण्टे सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों एवं अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने से थोड़ी से भी नही हिचके। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगा एवम हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि को देना सुनिश्चित करेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सभी सुरक्षात्मक व्यवस्था अनिवार्य रूप हो,यह हरहाल में सुनिश्चित करवाये। ।पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्व प्रतिबंध रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी डीजे मालिक से डीजे न देने का शपथपत्र लिखित रूप से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने पर उनका डीजे जब्त किया जाए और प्राथमिकी दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी भीड़-भाड़ इलाके एवं मेले में सादे लिबास में पुलिस कर्मी भी तैनात होंगे । जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि जर्रर बिजली तार को ठीक करवा लें,साथ ही विसर्जन जुलूस के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा की अवैध शराब की धड़पकड़ एवं विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सघन वाहन जाँच चलाने एवं औचक छापेमारी करने का भी निर्देश दिया गया है। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित थे।