पंचायत समिति की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा
समिति की बैठक
फुलपरास
प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख राम पुकार यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य नरसिंह सिंह एवं बालाकांत यादव ने बैठक की औचित्य पर ही सवाल कर दिए और सभी ने एक स्वर में पिछले कई बैठकों में ली गई प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं होने एवं समस्या का निदान नहीं होने से नाराजगी व्यक्त कर रहे थे ।वही कई सदस्य ने पंचायत समिति के बैठक में सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने पर कई तरह के सवाल उठाए और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजने को गलत बताया। जिसके बाद प्रखंड प्रमुख ने आगे से ऐसा नहीं करने का निर्देश दिए। बैठक में मुखिया नूतन कुमारी ने राशन कार्ड का मुद्दा उठाया और लाभुकों द्वारा आवेदन के बाद भी लाभुक को लाभ नही मिलने की बात बताई साथ ही उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। जबकि पंसस ललन राम ने शिक्षा की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और इसमें सुधार की मांग की। वहीं मुखिया सुरेंद्र यादव ने प्रखंड कर्मी एवं पंचायत कर्मी के बारे में प्रखंड कार्यालय में बोर्ड लगाकर समय की जानकारी लोगों के बीच साझा करने की मांग की जिससे पंचायत कर्मियों को खोजने में परेशानी ना हो।बैठक में जिला पार्षद योगेंद्र यादव,उप प्रमुख रूबी कुमारी, बीडीओ पंकज कुमार निगम,प्रभारी सीओ श्रीनिवास सिंह,मुखिया सुरेंद्र यादव,लाल बाबू साह, विभा सिंह,नूतन कुमारी, पंचायत समिति सदस्य बालाकांत यादव,नरसिंह सिंह, अशोक मुखिया,ललन राम,मो इस्लाम,शंभू साह,रूधा देवी, निर्मला देवी,माला कुमारी,अनिता देवी,मैमून खातून,दीपा साह,डोली देवी,परिवहन मंत्री प्रतिनिधि उपेंद्र नारायण कामत,पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,पीएचसी प्रभारी डॉक्टर करण कुमार,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जितेंद्र कुमार झा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णु देव प्रसाद,मनरेगा पीओ आलोक रंजन,कल्याण पदाधिकारी ललन कुमार,सहकारिता पदाधिकारी सुशील साह आदि उपस्थित थे।