उच्चैठ भगवती स्थान में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक
शांति समिति की बैठक करती एसडीएम और एसडीपीओ
बेनीपट्टी
दुर्गा पूजा को लेकर उच्चैठ भगवती स्थान परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा के अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार स्थानीय थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद प्रशासनिक पदाधिकारी के तौर पर उपस्थित थे। वही बेतौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभात लाल कण॑, भगवती स्थान के पुजारी कई समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने कहा कि अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी उच्चैठ भगवती स्थान में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाया जाए, समाज में सामाजिक समरसता के साथ उत्सव के माहौल में दुर्गा पूजा को मनाने की अपील की।