जन संवाद का मुख्य उद्देश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अधिक से अधिक लोगों के बीच जानकारी पहुंचाकर उस योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना
खजौली
प्रखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी स्मारक पल्स टू उच्च विद्यालय के परिसर में लोक जनकल्याणकारी योजनाएं विकास पर प्रखंड के सरावे, दतुआर और बेंताककरघटी पंचायत के लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यक्रम को विधिवत रूप से डीएम अरविंद कुमार वर्मा एसपी सुशील कुमार डीडीसी विशाल राज सीएस नरेश भीमासरिया एसडीओ अश्वनी कुमार,प्रमुख कुमारी उषा मुखिया श्रीमोहन झा,बब्लू महतो,पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की सुरुआत कन्या उच्च विद्यालय के छात्रा के द्वारा स्वागत गान से किया गया।वही प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा एसपी को पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह डीडीसी को श्रीमोहन झा,और सदर एसडीओ को बबलू महतो के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग डोप्टा मिथिला पेंटिंग और फूल माला से सम्मानित किया गया
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की जन संवाद का मुख्य उद्देश सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अधिक से अधिक लोगों के बीच जानकारी पहुंचाकर उस योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना ।वही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा प्रोग्राम एवं स्वय सहायता भत्ता योजना ,जरूरतमंद लोगों छात्रों के लिए काफी फायदे मंद है।हालाकि जिला के जनसंख्या के अनुसार लोग इस योजनाओं का समुचित लाभ जानकारी के अभाव में उठा नही पा रहे है।वही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की लोग लोक शिकायत निवारण कानून का अधिक से अधिक लाभ उठाएं इसके तहत महज 60 दिनों के अंदर किसी भी समस्या का निदान किया जाता है। को घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रमाण पत्र बनकर मिल जाता है।वही उन्होंने कहा की हमे भू जल को बचाए रखने के लिए पानी के प्रयोग में सुधार करने की खासे जरूरत है।
सरकार जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल की संरक्षण के लिए सोखता और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण की कार्य कर रही है। हम सभी को जरूरत है कि जल संरक्षण के लिए अपने चापाकल के पानी को फिल्टर कर भू गर्भ में पहुंचने के लिए छत वर्षा संचय योजना और सकता योजना का लाभ उठावे ।वही उन्होंने कहा की ठोस एवं तरल कचरा प्रबंध योजनाओं को सफल बनाने के लिए सभी लोग पंचायती राज और प्रशासन को अधिक से अधिक सहयोग करें।वही एसपी सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा की पुलिस विभाग के द्वारा कई तरह की योजना चलाई जा रही है लेकिन बहुत लोगों को जानकारी के अभाव में इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत डायल 112 की सुविधा शुरू है 112 पर जनवरी से अब तक जिले में 12 हजार शिकायत की निपटारा किया जा चुका है। 112 पर कॉल मिलते ही प्रशिक्षित पुलिस पांच मिनट के अंदर पहुंचने की हर संभव प्रयास करती हैं।
महिला हेल्थ टैक्स के तहत जिले के सभी 40 थाना में महिला सहायता केंद्र खोला गया है। बिहार पुलिस में अभी भारतीयों का दौर चल रहा है और इसमें 35% महिला आरक्षण है। वही इस दौरान एसपी श्रीकुमार ने कहा कि शराबबंदी वह नशाबंदी के बाद व्यवस्था सुधरी है एसपी ने कहा कि 2023 में जिले में अब तक करीब दो लाख लीटर शराब पुलिस पकड़ चुकी है 8000 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें 300 से अधिक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हुई है जिसमें इनामी अपराधी भी शामिल है।वही प्रमुख कुमारी उषा ने प्रखंड की समस्या से आगंतुक अतिथियों को अवगत करवाया।वही इस जन संवाद कार्यक्रम को डीडीसी विशाल राज,मुखिया बब्लू महतो,पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने संबोधित किया।इस मौके सीएस नरेश भीमसारिया, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार,बीडीओ लवली कुमारी, सीओ मनीष कुमार आरओ विकेश कुमार, बीपीआरओ हेम नारायण महतो,सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण,पशुपालन डा.मनीष कुमार, नीतेश कुमार सीडीपीओ राखी कुमारी,उप प्रमुख गुलशन आरा पूजा कुमारी, जीप सदस्य दीपक कुमार सिंह,मुखिया जय प्रकास मंडल, अर्जुन सिंह,श्री नाथ नागमणी,अशोक सिंह कारण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।