चार दिवसीय फुटबॉल मैच आयोजित
खेल मैदान में खिलाड़ी
मधुबनी
जिले के पंडौल प्रखंड के एमएलएस कालेज सरिसब पाही में गुरुवार को फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ।छात्रों ने प्रतियोगितात्मक फुटबॉल मैच में रोमांचक प्रदर्शन किया।कालेज के प्राचार्य डा विजय मिश्र ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।सूत्रानुसार जिला के दो अंगीभूत महाविद्यालयों में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी।लनामि विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देश में एमएलएस कालेज सरिसब पाही में चार दिवसीय फुटबॉल मैच आयोजित करने का निर्देश है।अंगीभूत कालेज सरिसब पाही के प्राचार्य डा विजय मिश्र ने बताया कि निर्धारित निर्देशानुसार गुरूवार से मैच की शुरुआत हुई है।रविवार पन्द्रह अक्टूबर तक फुटबॉल मैच महाविद्यालय मैदान में चलेगा ।जिला के भीएसजे कालेज राजनगर में छह नवम्बर से चार दिवसीय क्रिकेट मैच टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्देश है।लनामि विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डा अजय नाथ झा ने इस एवज सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र निर्गत किया है।जिला के दो अंगीभूत महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के अन्य पन्द्रह कालेजों में क्रीड़ा तालिका अनुरूप खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। एमएलएस कालेज सरिसब पाही के क्रीड़ा प्रभारी डा अजित मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय फुटबॉल (पु) प्रतियोगिता में रोमांचक खेल गुरुवार को हुई है।मैथिली प्राध्यापक डा मिश्र ने कहा कि गुरुवार को निर्देशित समय पर महाविद्यालय के मैदान में फुटबॉल मैच प्रारम्भ हुई। छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया।