डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की।
कार्यक्रम को उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करते डीएम,एसपी,
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखण्ड के त्योंथ पंचायत अन्तर्गत तिसियाही खनुवा टोल स्थित पलटू लोरिक प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,एसपी सुशील कुमार, बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के शुरुआत में डीएम व एसपी समेत जिला से आये हुए अन्य अधिकारियों को मिथिला परमपरा के अनुसार पाग दुपट्टा व फूल माला से भी सम्मानित किया गया साथ ही मिथिला पेंटिंग व जलजीवन हरियाली को ध्यान में रखते हुए पौधे भी भेंट किये गये।इसके बाद राष्टगान से साथ कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया।
इसके बाद कलाकारों द्वारा स्वागत गान गाकर आये अतिथियों का स्वागत किया गया।डीएम ने पांच योजनाओं के लाभार्थियों से योजना का फीडबैक लिया।इस दौरान डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से इस योजना के लाभ उठाने की अपील की।उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 12 वीं पास के बाद 4 लाख रुपये का ऋण, 10 वीं पास छात्रों के लिये कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण की मूलभूत जानकारी, भाषा की जानकारी, स्किल डेवलपमेंट, स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 12 वीं पास कर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को दो साल तक 1 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है।
इसमे अधिक से अधिक युवाओं को लाभ उठाने की आवश्यकता है। उन्होने शराब के नशे जैसी बीमारियों को समाज से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इसके बाद लोक सेवा अधिकार कानून के तहत निर्धारित समय सीमा में विभिन्न आवेदन पत्रों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में होने और इसका विस्तार कर पंचायत स्तर पर पहुंचाये जाने की प्रक्रिया जारी होने की बात कही है,संबोधन के अंत मे जल जीवन हरियाली अभियान में सभी लोगों से योगदान देकर जल संरक्षण और जल संकट को दूर करने की बात कही।सूक्ष्म सिचाई योजना, तरल कचरा प्रबंधन योजना आदि की जानकारी देते हुए इसे धरातल पर उतारने का भी आह्वान किया। वहीं एसपी सुशील कुमार ने कहा कि जनवरी से अब तक डायल 112 पर 12 मिनट में 17 हजार कॉल पहुंचा है. जिले के 40 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है।
जिसमें अब तक करीब 1 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।एडीएम नरेश झा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिये।वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मनपौर पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार मिश्र सुगन ने डीएम से गम्हरिया गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी की समस्या का निदान करने की मांग की और पैक्स अध्यक्ष विवेक राय ने कहा कि नंदी भौजी चौक 5 पंचायत के बीच में है जहां पुलिस चौकी, खनुआ टोल में फाटक की व्यवस्था, पलटू लोरिक प्लस टू उच्च विद्यालय में पले ग्राउंड की व्यवस्था, चहुंटा गांव में नदी में पूल निर्माण की व्यवस्था करने का आग्रह किया। अंत में सलहा पंचायत भवन के पास स्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण, अधवारी गांव में सड़क निर्माण की व्यवस्था, डब्लूपीओ स्थल तक सड़क निर्माण, वार्ड 3 में सड़क निर्माण कराने, समदा में नदी में पुलिया व उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने की मांग की।.मौके पर एसडीएम मनीषा, डीडीसी विशाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीएसपी नेहा कुमारी, एसीएमओ डॉ0 आर के सिंह,बीडीओ डॉ0रवि रंजन,सीओ पल्लवी कुमारीगुप्ता, पीओ जितेन्द्र कुमार,एमओ रोहित रंजन झा,बीपीआरओ मधुकर कुमार,प्रखण्ड प्रमुख सोनी देवी,पीएचसी प्रभारी सुशील कुमार व सांख्यकी पर्वेक्षक देवनारायण महतो सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।