December 23, 2024

मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर बहु प्रतीक्षित मैथिली वेब सिरीज़ “नून रोटी” 27, अक्टूबर को प्रदर्शित

0

“आंच रोटी” 27, अक्टूबर को प्रदर्शित

मधुबनी 

मोहन झा

मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर बहु प्रतीक्षित मैथिली वेब सिरीज़ “नून रोटी” 27, अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। वेब सीरीज क़ी पूरी स्टार कास्ट मधुबनी आगवन हुआ है । फ़िल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकारो को जानकारी दी गई। मधुर मैथिली मिथिला में एक नई परंपरा को शुरुआत की है। “नून रोटी मैथिली वेब सीरिज” के निर्देशक-लेखक विकास झा ने कहा की नून रोटी मैथिली वेब सीरिज बिहार आ मिथिला में व्याप्त बेरोजगारी और पलायन की समस्या को अलग दृष्टिकोण से रेखांकित करती है साथ ही मिथिला क्षेत्र में पर्यटन और व्यवसायिक आत्मनिर्भरता के लिए क्या विकल्प हो सकते हैं ।

विषय पर भी गम्भीर योजना और समाधान बताने का प्रयास करती है। मिथिला बिहार के समाज में सरकारी नौकरी के प्रति एक अलग आकर्षण है और स्व रोजगार, व्यवसाय इत्यादि की बात करने पर अभिभावक अपने बच्चों से विमुख हो जाते हैं.. आगामी वेब सीरिज में उक्त विषय पर गम्भीर बहस होते हुए देखा जा सकता है।नून रोटी के कार्यकारी निर्मात्री और अभिनेत्री रौशनी झा ने जानकारी दी की नून रोटी 27 अक्टूबर से मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है।

रोटी में कुल आठ एपिसोड हैं जिसमे पहला एपिसोड फ्री में देख सकते हैं और बांकी 7 एपिसोड के लिए मामूली शुल्क देनी होगी।इस मौके पर प्रो वीसी डॉ आरके मंडल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष सह महिला कॉलेज मधुबनी के प्रोफेसर डॉ किरण कुमारी झा, ललितेश्वर पाठक, पूनम पाठक आदि मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!