December 24, 2024

रामा रेस्ट हाउस के संचालक समेत 6, पर मुकदमा हुआ दर्ज।देह व्यापार में शामिल होने का लगा आरोप।

0
 बेनीपट्टी
 अनुमंडल रोड बेनीपट्टी से सटे उत्तर पश्चिम बेहटा बाईपास रोड में चल रहे रामा रेस्ट हाउस में हो रहे देह व्यापार मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा के आवेदन पर रेस्ट हाउस संचालक लालू यादव समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वहीं, रेस्ट हाउस में अय्यासी कर रहे बोखरी बिस्फी के गणेश मंडल, खिरहर थाना के जिरौल गांव के सुभाष कुमार, बिस्फी के भोज पंडौल सलेमपुर के अशोक कुमार को नामजद किया गया है। रेस्ट हाउस के मुंसी मनपौर के पप्पू कुमार यादव व कथित सफाईकर्मी बेहटा के विद्या सागर पासवान व तीन युवती को भी कांड का अभियुक्त बनाया गया है।गौरतलब है कि रामा रेस्ट हाउस में पुलिस ने उस समय रेड किया, जब रहिका के  केनरा बैंक में लूट के प्रयास में धराये अपराधियों ने इस रेस्ट हाउस में ठहरने की बात पुलिस के पूछताछ में बताया था। बेनीपट्टी के रेस्ट हाउस का नाम आते ही सदर डीएसपी राजीव कुमार टेक्निकल टीम के साथ बेनीपट्टी के उक्त रेस्ट हाउस में  डीएसपी नेहा कुमारी व बेनीपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए इस राज का पर्दाफाश कर दिया। अचानक हुई छापेमारी में तीन जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में बरामद हुआ। रेस्ट हाउस मानक अनुसार संचालित नहीं पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने रेस्ट हाउस में ताला जड़ दिया और संचालक लालू यादव समेत अन्य आठ को हिरासत में लेकर थाना ले आयी।बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!