पुलिस पब्लिक के बीच आपसी समन्यवय एवं सहयोग से आगामी पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा-:-डीएम , एसपी,
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम एसपी
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा , पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति मे बुधवार को फुलपरास प्रखंड के धर्मडीहा पंचायत एवं लौकही प्रखण्ड के अतरी पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत जाति आय आवासीय चरित्र प्रमाण पत्र सहित 40 से अधिक सेवाओं को निर्धारित अवधि में प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा की लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सेवाओं के लिए अब प्रखंडों में जाना जरूरी नहीं होगा, अब जिले के सभी पंचायतो में ही यह सेवा प्रदान की जाएगी,इसको लेकर सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जा रहे है।
जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं से आर्थिक हल , युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम ,स्वयं सहायता भत्ता योजना का का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील भी किया। उप विकास आयुक्त, विशाल राज ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला ।
डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र जिले वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। प्रावधानों के अनुरूप आपको उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जाएगी। एसपी सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी थानों में अलग से महिला हेल्प डेस्क स्थापित है । उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच आपसी समन्यवय एवं सहयोग के द्वारा जिले में आगामी पर्व पूर्ण शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जायेगे। उन्होंने कहा कि पुलिस -पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अब कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सुझाव दिए। उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज,,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ फुलपरास ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।