सहारघाट डकैती की घटना पर एसपी ने किया बड़ी कार्रवाई जल्दी ही होंगे सभी अपराधी गिरफ्तार:- एसपी
साहारघाट के लोगों की प्रमुख मांगे
,,एसआई अभिषेक आनंद, एएसआई अनिल सिंह और चौकीदार राजकिशोर पर कार्रवाई की मांग,,,,चार बाइक से गश्त दल का गठन और होम गार्ड के जगह बिहार पुलिस की तैनाती,,
मधुबनी
मोहन झा
मधुबनी जिले के साहरघाट में रविवार की रात हुए भीषण डकैती कांड के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर था। लोग साहरघाट के नेता जी चौक पर दरभंगा साहरघाट मुख्य मार्ग को जाम कर आंदोलन कर रहे थे।आंदोलनकारियों की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह मधुबनी पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रदर्शकारियों की एक शिष्टमंडल से वार्ता किए। छात्र नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि बादल गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में डकैती कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, एसआई अभिषेक आनंद, एएसआई अनिल सिंह, चौकीदार राजकिशोर पासवान, जो मूल जगह से हटकर थाना में मुंशी का काम करता है, उसे अपने पंचायत में भेजने, बाजार में ड्यूटी कर रहे होम गार्ड को हटाकर बिहार पुलिस की तैनाती करने, चार बाईक से गश्त दल गठन करने समेत अन्य मांग रखी गई।जिस पर वार्ता करते हुए एसपी सुशील कुमार ने कहा कि सभी अपराधी नेपाल के है। सभी की पहचान कर ली गई है। नेपाल प्रशासन से मदद ली जा रही है। वैसे मंगलवार को दरभंगा में मधेश के मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान उनसे सहयोग का आग्रह किया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी के दिशा में पहल किया जाएगा।इसके साथ ही जो अन्य मांग है, इस पर भी निश्चित रूप से जल्द ही कार्रवाई का आश्वाशन शिष्टमंडल को दिया गया है। शिष्टमंडल में जिला परिषद प्रतिनिधि बादल गुप्ता के अलावे सरोज गुप्ता, महेश गुप्ता, राजकुमार नायक समय अन्य लोग शामिल थे।