डाकघरों में विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश:-डाक अधीक्षक
मधुबनी डाक अधीक्षक जयनगर उप डाकघर का औचक निरीक्षण करते
जयनगर
मधुबनी डाक अधीक्षक एमपी देव जयनगर उप डाकघर का औचक निरीक्षण करतें हुए सभी शाखा डाक विभाग कर्मी के साथ एक बैठक किया। उन्होंने बताया कि अब डाकघर व्यवस्था सुदृढ़ हुआ है। सरकार ने डाकघर में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। डाक अधीक्षक ने कहा कि वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के तहत पूरे जिले के डाकघरों में विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान में उपभोक्ताओं के द्वारा लगभग दस लाख का इंश्योरेंस कराया गया। डाकघरों के वित्तीय व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जयनगर उप डाकघर के अधीन सभी शाखा डाकघर को अधिक से अधिक पोस्टल लाईफ इंश्योरेंस व सभी तरह के खाता खोलने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा गया।