रामा रेस्ट हाउस में पुलिस का छापा,चल रहा था देह व्यापार,
रामा रेस्ट हाउस बेनीपट्टी
बेनीपट्टी
रहिका थाना के ककरौला में केनरा बैंक में लूट की असफल प्रयाश में पकड़े गए दो लोगों की निशानदेहि पर बेनीपट्टी के रामा रेस्ट हाउस में मंगलवार को एसडीपीओ बेनीपट्टी नेहा कुमारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बेनीपट्टी पुलिस ने रेस्ट हाउस के संचालक लालू समेत कुल 6 लोगों को देह व्यापार के आरोप में पकड़ा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक शुरू कर दी गई थी ।इस मामले में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस अनुसंधान में दोषी पाये जाने पर होटल को विधिवत रूप से सील कर दिया जायेगा।ज्ञात हो कि बेनीपट्टी अनुमंडल से सटे उत्तर पश्चिम बेहटा जाने वाले बाईपास रोड में रामा रेस्ट हाउस नाम का एक होटल चल रहा था। जो पुलिस के अनुसार अपने मानक के अनुरूप संचालित नहीं था। जहाँ से आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की रेड पर देह व्यापार का पर्दाफास हुआ है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताई है कि उक्त मामले की विस्तृत जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया जाएगा।