पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण
खजौली
रविवार को प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित संतु चौक से पूरब पूर्व मंत्री व लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की तीसरी पुण्यतिथी पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता लोजपा रामविलास के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उषा देवी ने किया। इस दौरान उपस्थित लोजपा रामविलास के कार्यकेताओं ने रामविलास पासवान के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव उषा देवी ने कहा की दिग्वंत्त पूर्व मंत्री रामविलास पासवान हमेशा से गरीब दलित पिछरों की हक की लड़ाई करते रहे।उन्होंने अपने राजनीति जीवन में अंतिम सांस तक देश सेवा में लगे रहे। बस आज जरूरत है उनके द्वारा बताए गए नीति पर चलने की जिससे सभी को एक समानता की अधिकार मिलेगी। वही इस श्रद्धांजलि सभा को जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर पासवान,सज्जन लाल पासवान सहित अन्य नेताओं संबोधित किया। इस मौके पर राम यतन पासवान,शिव कुमार पासवान, तीरथ पासवान, तेतर पासवान,राम उदगार पासवान, बद्री पासवान,संजय सिंह,ललित पासवान,गुदरी राम,भोला पासवान,सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।