12 अक्टूबर को मधेपुर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी माकपा
बैठक करते कार्यकर्ता
मधुबनी
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधेपुर अंचल कमिटि की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। जिस बैठक में माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि जनता के सवालों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा, मधेपुर के किसान मजदूर, शोषित पीड़ित जनता अपने अधिकार के लिए सदैव संघर्षशील रहे हैं। पुरे मधेपुर में मजदूरों के नेता राम नारायण यादव के गिरफ्तारी से आक्रोशित हैं। बाढ़ पीड़ितों को राहत देने किसानों को फसल छति का मुआवजा के सवाल पर माकपा नेता आंदोलन कर रहे थे उन्होंने कहा कि जिस तरह से माकपा नेता को रात में मधेपुर के प्रशासन गिरफ्तार किया इससे यह प्रतीत होता है कि जनता के प्रति प्रशासन पुरी तरह लापरवाह है, झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धरना,प्रदर्शन का अनुमति नहीं देना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है, धरना प्रदर्शन करना जनतांत्रिक अधिकार है माकपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी,हम जिला पदाधिकारी से मांग करते हैं कि जनता का जो अधिकार है उस अधिकार पर हमला बंद होना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे राम नरेश यादव ने कहा मधेपुर के जनता प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी और सभा को सफल बनाएगी, माकपा मधुबनी सचिव मंडल सदस्य उमेश राय ने कहा माकपा सभी मुद्दों को महागठबंधन सरकार के समक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएगा मधुबनी सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने कहा विहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर के साथी सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेंगे, बैठक में किसान सभा के जिला सचिव सत्यनारायण यादव ने कहा कि किसान मजदूरों की आवाज है राम नारायण यादव,सैकड़ों किसान सभा के सदस्य सभा में सिरकत करेगी बैठक में बाबूलाल महतो, प्रभात कुमार, अजय अमर,मो तैयब,मो हारून,जीबछ सहनी, भुपेंद्र यादव ने अपने अपने विचार रखे।