18वीं वाहिनी एस एस बी ने नागरिक कल्याण हेतू मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
पशु वितरण करते
मधुबनी
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 18 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के अंतर्गत वाही सीमा चौंकी के नारी एवं करीयौत परिसर में नागरीक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कमांडेन्ट दामोदर प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार मानव चिकित्सक डॉ फाल्गुनी मंडल चिकित्सा पदाधिकारी उप कमांडेंट एवं पशु चिकित्सक डॉ प्रबोध रंजन ठाकुर मौजूदगी में निशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 18वीं वाहिनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फाल्गुनी मंडल के द्वारा 75 ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एवं लौकही प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ प्रबोध रंजन ठाकु के द्वारा 93 पशुओं को निःशुल्क ईलाज किया गया। साथ ही मरीजों को एवं पशु स्वामी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गई तथा आवश्यक औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया इस कार्यक्रम में कुल 75 स्थानीय लोगो ने भाग लिया जिसमे पुरुष – 41 महिलाये-34, एवं 93 पशु लाभान्वित हुए । 18 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल राजनगर के डॉ फाल्गुनी मंडल द्वारा वहा उपस्थित सभी लोगो को खान पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया तथा समय समय पर शारीरिक जांच करवाते रहने का भी सुझाव दिया। सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार के तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।