शांति,सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाया जाएगा दुर्गा पूजा:- डीएम ,एसपी ,
,,जिले में आगामी दुर्गा पूजा सहित सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर डीएम अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई,,,,शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर में कहा जिले में सभी के सह्ययोग से शांति,सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाया जाएगा दुर्गा पूजा सहित सभी पर्व-त्योहार,,,,जिले के सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में तेजतर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति ।-जिलाधिकारी,,,,डीएम ने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर रखी जा रही है कड़ी नजर,,,विसर्जन जुलूस को पुलिस करेगी स्कोर्ट,साथ ही ड्रोन कैमरे एवं वीडियो ग्राफी द्वारा जुलूस की होगी निगरानी।-पुलिस अधीक्षक,,
बैठक करते डीएम एसपी
मधुबनी
आगामी दुर्गा पूजा सहित सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।शांति समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा जिले में सभी के सह्ययोग से शांति,सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाया जाएगा दुर्गा पूजा सहित सभी पर्व-त्योहार। जिलाधिकारी ने प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की प्राप्त सुझाव के आलोक में त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन समितियां जिला प्रशासन द्वारा निर्गत सभी निर्देशों का अनुपालन करे ताकि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसका आयोजन संपन्न किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी आयोजन समितियां अपने संबंधित थाने से लाइसेंस अनिवार्य रूप से ले। मूर्ति विसर्जन के निर्धारित समय और रूट के बारे में निर्गत दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करे।उन्होंने कहा कि जिले के सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में तेजतर्रार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।पुलिस अधीक्षक स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाना होगा साथ ही अग्नि सुरक्षा सहित सभी सुरक्षा के सभी मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। पालन। जिलाधिकारी ने कहा कि डीजे सहित आपत्तिजनक एवं विवादित स्लोगन ,गाने, कार्टून आदि पर रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में जिला प्रशासन के सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों का नंबर डिस्प्ले होगा। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि सभी विसर्जन जुलूस को पुलिस स्कोर्ट करेगी,साथ ही ड्रोन कैमरे एवं वीडियो ग्राफी द्वारा जुलूस की निगरानी भी की जाएगी।भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पंडाल में प्रवेश एवं निकासी द्वार की व्यस्था अलग अलग की जाए। उन्होंने पूजा के दौरान अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी अफवाह को प्रसारित करने में सहयोगी न बनने की सलाह देते हुए कहा कि इस प्रकार के किसी अफवाह की सूचना संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अवश्य दें। उक्त अवसर पर डीडीसी विशाल राज,मेयर मधुबनी नगर निगम श्री अरुण राय,डीपीआरओ परिमल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेहा कुमारी सहित एसडीओ एवं एसडीपीओ ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी, सहित शांति समिति के सभी सदस्य के उपस्थित थे।