December 24, 2024

भगवती दर्शन में बाधक बना बनकट्टा गांव स्थित जलजमाव

0

सड़क पर कीचड़ में घुटने भर पानी
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड संख्या 1 उच्चैठ में स्थित भगवती स्थान वर्तमान समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जहाँ प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालु अपनी मिन्नतें लेकर माता दुर्गा की शरण में आकर पूजा अर्चना करने आते हैं। बावजूद इसके इस स्थान पर जाने वाले मार्ग में बनकट्टा और मलहमोर के बीच मुख्य सड़क पर हमेशा ही पानी लबालब भरा रहता है जिसके चलते इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।,स्थानीय लोगों की माने तो इस जलमग्न सड़क पर अकसर लोग अपना नियंत्रण खो देते हैं जिससे उनका दर्शन करने का इरादा चकनाचूर हो जाता है और लोग निरास होकर बिना माता दुर्गा का दर्शन किये ही वापस घर लौट जाने पर मजबूर हो जाते हैं।ऐसा नहीं है कि लोगों ने इसपर आवाज नहीं उठाया है बल्कि स्थानीय लोगों में ग्राम कछडा निवासी मो0 सादिक हुसैन,हनुमान प्रसाद,मो0 साजिद हुसैन,मो0 नूर आलम,मो0 मोहिउद्दीन, मोनिंदर यादव,भोला यादव सहित अन्य लोगों ने भी बताया कि कई बार इस समस्या के निदान हेतु समाजिक स्तर से प्रशासनिक स्तर तक पहल किया गया लेकिन अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!