मिथिला विभूत स्मृति पर्व समारोह 24, 25 एवं 26 नवंबर को
बैठक में उपस्थित सदस्य
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय विवाह भवन परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्ष का संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय विद्यापति मिथिला विभूति पर्व समारोह सह मैथिली सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 ,25 एवं 26 नवंबर को समारोह आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश और देश के कई जनप्रतिनिधि विद्वान भाग लेंगे। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के अलावे साहित्यकारों विद्वानों के द्वारा मिथिला और मैथिली के संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे। संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोले ने बताया कि मिथिलांचल के अति विशिष्ट लोगों को मिथिला शिखर सम्मान और गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में नवीन कुमार झा ललित कुमार झा शत्रुघ्न झा कमलकांत ठाकुर मोतीलाल मिश्रा उपस्थित थे।