हिंदू एवं सनातन धर्म का सबसे कठिन व्रत है जातियां,:-अमरनाथ प्रसाद
कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते
मधुबनी
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में खुटौना प्रखंड के अंतर्गत जीतिया पर्व के शुभ अवसर पर पथराही गाँव में भव्य पूजा का आयोजन किया गया | जिसमें वृहत संख्या में गाँव की महिलायें पूजा अर्चना के लिए सम्मिलित हुई| साथ ही उस गाँव के चहुँ ओर से काफी भक्त पुजनोत्सव पर उपस्थित हुए एंव 351 महिलाओं ने कलश यात्रा पूर्ण कर ब्रह्मबाबा स्थान पर आकर अपना पूजन सम्पन्न किया | इस कार्यक्रम में राजनगर बाजार के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यावसायी एवं प्रदेश भाजपा नेता उपस्थित होकर विधिवत् फिता काटकर उद्घाटन किया | वहीं मौके पर उन्होंने कहा कि आज यह हिंदू एवं सनातन धर्म का सबसे कठिन व्रत है | जिसमें महिलायें बिना अन्न एवं बिना जल का व्रत करती है | यह व्रत अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए महिलाएं करती है | इस व्रत को जीवित पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है | इस व्रत को उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के लोग करते हैं | यह व्रत आश्विन मास के कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि को रखा जाता है | साथ ही अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी हो सकती है जब समाज के सभी वर्ग के लोग संकल्प लें कि हम तन, मन, और धन से अपने समाज की रक्षा करेंगें | अपने आपको ईर्ष्या, लोभ, मोह और क्लेश को दूर करना होगा | अपनी माता एवं बहन के जैसा अपने समाज के सभी बहनों की रक्षा करेंगें | भाई को भाई समझें और पिता को सम्मान दें | तभी हमारा समाज एक सभ्य और समदर्शी समाज बनेगा एवं समाज का विकास होगा | वहीं मौके पर संरक्षक कमिटी में- राजीव चौधरी, ब्रह्मानंद सिंह, मनोज कुमार सहनी एवं कमिटी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सचिव गेनालाल महतो कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह मेला प्रभारी- रामशोभित महतो, गोपाल यादव, रामु राम, विलट राम आदि लोग उपस्थित थे ।