December 23, 2024

आम जनों सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं :-डीएम

0

कार्यक्रम उद्घाटन करते
लदनियां
प्रखंड क्षेत्र के पदमा पंचायत स्थित पदमा हाई स्कूल के मैदान में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पदमा,सिधपकला, एवं खोजा पंचायत से जुड़े आमजन एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से किया गया। जिला के सभी अधिकारियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग चादर से सम्मानित किया गया। उक्त तीनों पंचायत के विकास योजनाओं की चर्चा विस्तार से किया गया।जिला पदाधिकारी ने जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। । उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा की अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जिलाधिकारी ने निश्चय योजना आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की विस्तार से जानकारी भी दिया। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज एवं अपर समाहर्ता नरेश झा ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया । योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला । जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ लदनियां प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित करवाई भी की जाएगी।

उन्होंने कहा की सरकार विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं की जानकारी अत्यंत जरूरी है,उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील किया कि प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है। लड़कियाँ शिक्षा क्षेत्र में काफी बढ़ी हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। डीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से लोग स्वच्छतायुक्त सुरक्षित आवास होने से सम्मानपूर्वक जीवन बसर कर रहे हैं। प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। सौर ऊर्जा के उपयोग से गॉवों की गलियाँ को रौशन करने का कार्य किया जा रहा है।।

हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियाँ उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गॉव, समृद्ध गॉव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय गॉव के सभी वार्डों में किया गया है। हर घर से कचड़े का उठाव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम में सभी का सह्ययोग अपेक्षित है। उक्त जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पदमा मुखिया सुजीत कुमार पासवान,सिधपकला मुखिया अशोक कुमार मंडल, खोजा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रह्लाद राय,कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर बहादुर कामत,कुमरखत पूर्वी पंचायत के मुखिया नवीन कुमार यादव, पूर्व उप प्रमुख मनोज कुमार यादव, प्रमुख प्रमीला देवी, प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण साफी, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ निशीथ नंदन आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!