जन संवाद कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़,
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा , पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार सहित कई वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में खुटौना प्रखंड के खुटौना पंचायत के वार्ड नंबर 1 एवं लदनियां प्रखंड के पदमा पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आमजनो सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई वही कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं से आर्थिक हल , युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम ,स्वयं सहायता भत्ता योजना का का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील करते हुए कहा कि जन संवाद कार्यक्रम स्थल पर डीआरसीसी द्वारा काउंटर खोलकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम,स्वयं सहायता भत्ता योजना के आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ योजना की जानकारी भी दी जा रही है। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हर वह व्यक्ति जो सक्षम है,अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाये। उन्होंने कहा कि व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बना सकते है।इसके पूर्व उप विकास आयुक्त, विशाल राज एवं अपर समाहर्ता नरेश झा ने जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में आम जनता को विस्तार से बताया ।