डीपीआरओ ने प्रखण्ड कर्मियों के साथ की बैठक
बैठक करते बीडीओ
बेनीपट्टी
मोहन झा
प्रखण्ड के मेघदूतम सभागार में मंगलवार को डीपीआरओ शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में परखण्डाधिन सभी पंचायत सचिव सभी तकनीकी सहायक व लेखापाल के बीच एक बैठक आहूत की गई।जिसमें मुख्य रूप से नलजल योजना के हस्तांतरण, डब्लू पी यू के निर्माण में तेजी लाने व बेनीपट्टी में जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ0 रवि रंजन,प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी मधुकर सिंह,पंचायत सचिव राहुल कुमार,उज्ज्वल कुमार ठाकुर, प्रमोद राय, अंकित राज,नवनीत तिवारी, सन्नी कुमार,राम स्वार्थ ठाकुर,अजय कुमार तकनीकी सहायक अमित बाबू,खुशबू कुमारी,पंकज चौधरी व आशीष कुमार झा भी मौजूद थे।