December 24, 2024

चोरी के दो स्कॉर्पियो, 9 लाख 97 हजार रुपए के साथ अपराधी गिरफ्तार:- एसपी

0

प्रेसकॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी
मधुबनी
मोहन झा 
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रसवार्ता कर बताया कि 2 अक्टूबर को 3:30 बजे सूचना मिली कि शराब माफिया संजीत कुमार गुप्ता जो चोरी तथा लूटी गई वाहनों का भी व्यावसायिक रूप से खरीद बिक्री कर धंधा करता है, तथा फर्जी तरीके से गाड़ी का नंबर प्लेट एवं कागज तैयार कर उपयोग करता है । वह अभी एन एच 57 समिया पेट्रोल पंप से आगे स्थित गैरेज में चोरी के स्कॉर्पियो को ठीक करवा रहा है। पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने उच्च सूचना के आलोक में तौरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया। विशेष टीम के द्वारा उक्त गैरेज पर पहुंचकर कर चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे विशेष टीम के द्वारा पकड़ कर उनका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संजीत कुमार गुप्ता पिता जगदीश साह साकिन सरसोपाही थाना पंडोल जिला मधुबनी बताया तथा ठीक करारहे स्कॉर्पियो गाड़ी के संबंध में बताएं कि यह सेकंड हैंड गाड़ी एक अखिलेश कुमार सिंह पिता राम कृष्ण सिंह दूसरा नंदकिशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह पिता नथनी सिंह उर्फ भुटाई सिंह दोनों साकिन सुक्की थाना खजौली जिला मधुबनी से खरीद किए हैं। जब उक्त जप्त गाड़ी को तकनीकी शाखा से जांच कराया गया तो पाया गया कि उक्त स्कॉर्पियो का स्वामी विमल कुमार सिंह थाना बासोपट्टी के नाम से है जिसे चोरी होने के संबंध में बासोपट्टी थाना कांड संख्या 99/2023 दर्ज किया हुआ है। जप्त चोरी के स्कॉर्पियो के डिग्गी से शिवजी प्रसाद पिता स्वर्गीय प्रेमलाल साह साकिन थाना नवानगर जिला बक्सर के नाम से अनार बुक प्राप्त हुआ है। पकड़े अभियुक्त संजीत कुमार गुप्ता के निशान देही पर उनके घर पर से एक और स्कॉर्पियो गाड़ी तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा घर के अलमारी से 9 लाख 97 हजार रूपया नगद बरामद हुआ इस संबंध में भैरव स्थान थाना कांड संख्या 137/2023 दर्ज करते हुए कांड में संलिप्त अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है फरार दोनों अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास है। बरामद सामान घटना में प्रयुक्त चोरी का स्कॉर्पियो दो।बुलेट मोटरसाइकिल एक।भारतीय नगद रुपया 9 लाख 97 हजार और नोकिया की पेड वाला मोबाइल एक बरामद किया गया है।छापेमारी विशेष टीम के सदस्यों में शामिल अशोक कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर।रूपक कुमार अंम्बुज थाना अध्यक्ष भैरव स्थान।वशिष्ठ कुमार महतो भैरव स्थान थाना।हिमांशु कुमार भैरव स्थान थाना।हवलदार हरिनंदन प्रसाद यादव, अशोक कुमार भट्ट ,शत्रुघ्न महतो शामिल थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!