December 24, 2024

विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है:-डीएम

0

कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम,डीडीसी, एसडीएम,
मधुबनी
मोहन झा 
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जगवन पश्चिमी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त विशाल राज,वरीय समाहर्ता नरेश झा, नसीन कुमार निशांत, एसडीएम मनीषा कुमारी, डीसीएलआर राजू कुमार एसडीपीओ नेहा कुमारी ओडीएस अमित विक्रम बेनामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस मौके पर संवाद कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा विद्यालय के छात्रा के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत की गई.जबकि प्रखंड प्रशासन की ओर से सभी आगत अतिथियों को पाग,दोपटा, माला से सम्मानित किया गया, इस मौके पर प्रशासन ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी. मौके पर डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों को पूरी तरह से कल्याणकारी योजना को जानकारी देने एवं योजना का लाभ लेने की उचित जानकारी देने की विशेष पहल की है. सभी विभाग के सभी पदाधिकारी जन संवाद के माध्यम से जानकारी दे रहे है. कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ प्रखंड क्षेत्र में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है. सरकार कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. प्रशासन हमेशा आम लोगों के साथ है. योजना का लाभ लोगों को प्रदर्शिता से दिलाने के लिए प्रशासन सजग और सतर्क है.डीडीसी विशाल राज ने सभी योजनाओं को विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कल्याणकारी एवं विकास की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को हो यह अत्यंत जरूरी है. लोगों से कहा कि योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए. समाज सुधार अभियानों से सामाजिक स्तर पर बहुत ही परिवर्तन आया है. लड़कियां शिक्षा क्षेत्र में काफी बढी है. युवा अपना व्यावसायिक कर आगे बढ़ रहे हैं शराब बंदी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक महिलाओं कि आरक्षण से महिला सशक्तिकरण मे अहम भूमिका निभा रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, कौशल उद्यमी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हर घर नल जल योजना एवं शिक्षा, कृषि, खाद्य आपूर्ति सहित कई योजना से सफलतापूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है. वहीं हर गांव में आवागमन की सुविधा सौर ऊर्जा के उपयोग से गांव की गलियों को रोशन करने का कार्य किया जा रहा है. हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली नालियां बन रही है. लगातार काम हो रहा है काम में पारदर्शिता हो गुणवत्ता हो इसके लिए लगातार निरीक्षण व कार्रवाई भी की जा रही है.स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के तहत ई रिक्शा के साथ लोगों के बीच डस्टबिन वितरण किया गया है. हर घर से कचरा का उठाव की जा रही है जिसमें लोगों को सहयोग की आवश्यकता है. इस मौके पर योजना प्राप्त लाभुकों ने भी अपना अनुभव साझा किया. जबकि कई जन प्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र के कई विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। इस मौके पर एसडीएम मनीषा कुमारी, एसडीपीओ नेहा कुमारी, डीसीएलआर राजू कुमार,वरीय समाहर्ता सह सीओ नसीन कुमार निशांत,बीडीओ मनोज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला बेनीपट्टी बीडीओ रवि रंजन, बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी, महेश पासवान, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, कृषि पदाधिकारी गोपाल शंकर पाठक, पीओ जीवन चंद्रा,एमओ धीरेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष राजकुमार राय प्रहलाद शर्मा मुखिया राजेंद्र पासवान सुनील कुमार चौधरी मो अब्बू सहित कई लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!