नगर पंचायत बेनीपट्टी के स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी
बेनीपट्टी
प्रखंड कार्यालय रोड स्थित विवाह भवन में नगर पंचायत बेनीपट्टी के तत्वावधान से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर सोमवार को स्वच्छता कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत में कार्यरत करीब एक सौ से अधिक स्वच्छता कर्मी को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, दोपट्टा, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता बनाये रखने एवं यत्र-तत्र कूड़ा कचरा नही फेंकने का सामूहिक रूप से शपथ लिया गया।इस दौरान मुख्य पार्षद मंजू देवी, उपमुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने जो स्वच्छ भारत की परिकल्पना किया था उसे स्वच्छता कर्मी ही साकार करने का काम कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान को साकार करने के लिये यह जरूरी है कि सभी लोगों को अपने आस-पास मे स्वच्छता बनाये रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी ने की और संचालन राजीव कुमार ने किया।इस अवसर पर हेना कौसर,सुनील नायक,कार्तिक कुमार झा, अंजली देवी, संजू झा, रामबरन राम, योगेंद्र यादव, मंगल कामत, कृष्ण कुमार, प्रभा चेतना ठाकुर, गिरधारी झा, राजीव यादव, इंदिरा देवी,विनोद राम,सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र साफी, रघुनाथ प्रसाद, अनिल साफी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे