December 24, 2024

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने गांधी जयंती पर सम्मान समारोह का किया आयोजन

0

कार्यक्रम में उपस्थित लोग
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय स्थित किसान भवन में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य नलनी रंजन झा उर्फ रूपन झा ने नगर पंचायत बेनीपट्टी के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के बीच इंडिया गठबंधन की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम बरन राम ने किया। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के लगभग सभी क्षेत्रिय नेताओं ने अपना अपना वक्तब्य खुले मंच से साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने त्याग और कुर्बानी देते हुए इस मुल्क को आजादी दिलाने का काम किया था जिसके फलस्वरूप भारत में स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हुई । लेकिन आज केंद्र में बैठी सरकार लोकतंत्र और संविधान के साथ खिलवाड़ कर राष्ट्रपिता के सपने को चकनाचूर करने का काम कर रही है। इसलिए आगामी चुनाव में केन्द्र की मोदी सरकार को हम सब मिलकर सत्ता से उतारने के लिए संकल्पित हैं।कार्यक्रम का मंच संचालन जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप झा बासु ने किया।इस दौरान यूथ कांग्रेस कमिटी के सदस्य नलनी रंजन झा उर्फ रूपन झा ने सभी उपस्थित आगंतुकों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फाइल फोटो से सम्मानित किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य नलनी रंजन झा उर्फ रूपन झा के अलावे डिप्टी मेयर मधुबनी मो0 अमानुल्लाह खां,मुख्य पार्षद नगर पंचायत बेनीपट्टी मंजू देवी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा,परसौनी पंचायत के मुखिया मो0शाहिद हुसैन, विजय कृष्ण झा,सीपीआई के नेता कृपानंद आजाद, अंचल मंत्री आनंद झा,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राजद विजय यादव,कामेश्वर यादव,अजीत ठाकुर, अश्वनी कुमार झा,स्कील अहमद, उदय चौधरी, गोविंद झा,फहीम अज़हर,अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी सलमान कासमी,जुबैर अहमद सहित नगर पंचायत के लगभग सभी जनप्रतिनिधि,सभी वार्ड पार्षद सहित सैकड़ों की तादाद में इलाकाई लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!