विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया
स्वच्छता करते अधिकारी
मधुबनी
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम ,पटना, बिहार के निर्देश के आलोक में स्वच्छता पखवाड़ा “स्वच्छता ही सेवा” के अन्तर्गत वृहद स्तर पर एक विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान आयोजित किया गया ।स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना है । जिला मिशन समन्वयक अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस अभियान के तहत गांव को कचरा मुक्त बनाना, हर दिन एक गांव अभियान ,मेरी वार्ड मेरी जिम्मेदारी ,ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक धार्मिक स्थलों की साफ सफाई इत्यादि शामिल है। उक्त अवसर पर सभी लोगों ने आर के कॉलेज एवं भगवती मंदिर के आस पास में फैले कचरे को साफ किया तथा अनावश्यक रूप से उगे पौधे को भी साफ किया ।उक्त कार्यक्रम के माध्यम से वहां मौजूद सभी लोगो को स्वच्छ रहने और अपने आस पास गंदगी दूर करने की सलाह दी गई साथ ही सभी लोगो ने भारत को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने हेतु शपथ ग्रहण भी किया ।उक्त आयोजन में जिला मिशन समन्वयक,अंजनी कुमार झा , लैंगिक विशेषज्ञ शिवराम मेहरा, मनोज कुमार भारती,परामर्शी श्रीमती वीना चौधरी सहित सभी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे ।