December 24, 2024

छात्र छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली

0

स्वच्छता रैली निकलती
मधुबनी
रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मनाने को लेकर सुबह दस बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्राचार्य सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र और छात्राएं जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के बहिष्कार और अपने समाज व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा देने वाले नारे लगाते हुए विद्यालय परिसर में संदेश व सफाई अभियान को सतह पर उतारते दिखें। प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने मंदिर परिसर की सफाई के लिए श्रमदान किया और सबों को स्वच्छता के महत्व से परिचित कराया। उनके द्वारा गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग निपटान की महत्ता पर प्रकाश भी डाला। प्राचार्य श्री झा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष के दो अक्तूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने हेतु स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाकर’ सभी को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया है। साथ ही परिसर में पौधों को भी व्यवस्थित किया गया है। सभी व्यक्ति स्वच्छता के लिए अपना श्रमदान कर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सतीशचंद्र झा ने सबों को बधाई दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!