प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार हुवा आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका और बच्चे
बिस्फी
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय जफरा, परसौनी, सिमरी,बरहा, घेपुरा,छोरहिया,दुरजोलिया,बिस्फी,औसी सहित सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में बाल अधिकार, बाल विवाह बाल शोषण तथा बच्चों से छेड़छाड़ के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई। वही स्वच्छ भारत सुंदर भारत के संदर्भ में भी जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा, मनोज कुमार, विकास ठाकुर, हेमंत कुमार, विणा कुमारी,पुनीत कुमारी,विनोद कुमार झा नंद किशोर नंदकिशोर झा, रतीश चंद्र मिश्र, पवन कुमार ने संक्रामक से होने वाले रोग के बचाव एव हानिकारक विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं उन्होंने कहा कि जो आपके शरीर में बाहर से आते हैं जैसे वायरस और बैक्टीरिया की जानकारी दी. इसके बचाव के संबंध में कहा कि छींकने व खांसने पर अपनी नाक और मुंह जरूर ढके.अपने हाथ साबुन और पानी से जरूर साफ करना चाहिए. मच्छर काटने के जोखिम को कम करने के लिए मॉस्किटो रेफ्लेट का उपयोग करने के साथ दूषित पानी का सेवन न करें। इस मौके पर मदन साथी अभय किशोर ठाकुर शालिनी कुमारी विनोद साफी शीला कुमारी रत्न कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।