दो लाख 35 हजार,लूट कांड का हुआ उद्वेदन, अपराधी गिरफ्तार :-एसडीपीओ
पत्रकारों को जानकारी देते डीएसपी
बेनीपट्टी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी नेहा कुमारी ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 जुलाई 2023 को हरलाखी थाना अंतर्गत उमगांव बासोपट्टी सड़क पर मोहनपुर मुसहरी टोल के पास जगदीश टेक्सटाइल जयनगर के स्टाफ धनिक लाल महतो एवं विपीन कुमार महतो द्वारा वसूली गई राशि 2 लाख 35 हजार रुपये दो अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था।जिसको लेकर काण्ड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था।घटना के समय उपयोग में लाये गये मोबाइल नंबर का पता करने पर पता चला कि घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर संतोष मोबाइल सेंटर से निर्गत किया गया था जो कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम से सीम निकालकर अपराधी को उपलब्ध कराया था।सीम उपलब्ध कराने के लिए संतोष कुमार अपराधी से 2000 रुपये प्रति सीम लेता था।पूछताछ के क्रम में पता चला कि जयनगर थाना अंतर्गत दिनांक 17 जुलाई 2023 को लूटकांड की घटना में जिस मोबाइल का उपयोग किया गया था वह सीम भी फर्जी तरीके से संतोष मोबाईल दुकान से ही 2000 रुपये लेकर अपराधी को दिया गया था।संतोष कुमार यादव साकिन मेघवारी थाना जयनगर जिला मधुबनी को फर्जी सीम अपराधी को उपलब्ध कराने के आरोप में दिनांक 29 सितम्बर 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही अन्य दो अपराधियों का भी पहचान कर लिया गया है जिसकी जल्द गिरफ्तारी होगी।इस कारवाई में थाना पुलिस की ओर से पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष हरलाखी अनोज कुमार,पीएसआई प्रीति कुमारी,पीएसआइ आदित्य कुमार औऱ एसआई रामप्रवेश प्रसाद भी शामिल थे।