किसान विरोधी है मोदी सरकार -मनोज
प्रदर्शन करते
मधुबनी
बिहार राज्य किसान सभा मधुबनी जिला कमिटि के द्वारा जिला कृषि कार्यालय पर शुक्रवार को धरना आयोजित कर सभा में तब्दील हो गया। धरना सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों का जमीन जबरन लेकर बड़े पूंजीपतियों के हाथों में सौंप रहे हैं जो देश के किसानों के लिए घातक है, मोदी जी अपने चहेते मित्र अडानी अंबानी के लिए कृषि नीति बना रहे हैं, अडानी अनाजों को कब्जा करना चाहता है और कानून बनने से पहले ही अनाज भंडारण का गोदाम का निर्माण हो जाता है आज भी देश में किसान जिंदा है और मोदीजी के सपना को किसान चकनाचूर कर दिया है,जब किसान आंदोलन हुआ तो मोदी जी को माफी मांगनी पड़ी किसान अपने हक के लिए लड़ना जानता है।अन्नदाता के विकास के वगैर देश का विकास नहीं हो सकता आज जरूरत है स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, खेती को उद्योग का दर्जा मिले मधुबनी जिला को सुखार क्षेत्र घोषित करने की जरूरत है,सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा की मधुबनी जिला कृषि कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार है। वगैर कमीशन के कोई भी कार्य नहीं हो पाता खाद्य की कालाबाजारी हो रहा है हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि सभी कृषि यंत्रों पर 90% का अनुदान मिलना चाहिए खाद की अनुज्ञप्ति लेने पर कृषि कार्यालय में व्याप्त कमीशन देना पड़ता है, सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला सचिव सत्यनारायण यादव ने कहा कि किसानों के खेत में बिजली पहुंचाने और पानी की समुचित व्यवस्था सरकार को करना चाहिए हरेक पंचायत में खाद्य बिज का दुकान खोलने की मांग किया, सभा को संबोधित करते हुए राज्य कौशिंल के सदस्य राम लखन यादव ने कहा कि आज खेती को बचाने की जरूरत है, खेती किसान को लाभकारी हो आज किसान आत्महत्याएं कर रहा है, सभा को किसान नेता दिलीप झा ने कहा कि किसानों का ऋण सरकार माफ करे और फसल बीमा योजना को लागू करने की जरूरत है फ़सल का दो गुना मूल्य देने की सरकार से मांग किया गया सभा को किसान नेता सुनील मिश्रा, सोनधारी यादव, उपेन्द्र यादव,बिन्दु यादव, कैलाश पासवान, बीबी खातुन, रणवीर यादव , शत्रुघ्न साह,महेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया अध्यक्षता रामजी यादव ने किया।