स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली
मधुबनी
स्वच्छता सप्ताह माह सितंबर के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी मधुबनी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन समारोह रूपी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली में शामिल विद्यार्थी स्वच्छता से संबंधित ‘ हम सब ने यह ठाना है – स्वच्छ भारत बनाना है ‘ का नारा लगाते हुए मार्च करते रहे। उनके हाथों में स्वच्छता से जुड़े स्लोगन के बैनर व पोस्टर व तख्तियां भी थीं। प्राचार्य सतीश चंद्र झा की मौजूदगी में स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित कार्यक्रम की निगरानी सी सी ए प्रभारी के एस पाठक ने किया। यह जानकारी नवोदय के ई सी पी कृष्णकांत ने विज्ञप्ति जारी कर दी हैं। सी सी ए प्रभारी श्री पाठक ने स्वच्छता के संबंध में जागरूक करते हुए कहा कि पालीथिन का उपयोग शत प्रतिशत बंद करने, गुटखा, बीड़ी सहित अन्य व्यस्नों से दूर रहने की जरूरत अति आवश्यक हैं। छात्र छात्राओं को ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के बारे में बताने के साथ ही कचरे के समुचित निपटान से हम कैसे हमारे परिसर को सुंदर बना सकते हैं इस पर भी चर्चा की गई । वहीं प्राचार्य एस सी झा ने कहा कि ” स्वच्छता ही सेवा ” का उद्देश्य ही है कि हर व्यक्ति को अधिक से अधिक जनों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना और उसे जागरूक करना है। जन सहयोग से ही हम अपने शहर एवं राष्ट्र को साफ सुथरा और स्वच्छ बना सकते हैं। इस दौरान शिक्षक एस के झा, अनील कुमार, मनीष चौधरी,सूरज सिंह , राकेश रौशन एवं कृष्णकांत मौजूद रहें।