December 24, 2024

हुजूर के यौमे पैदाइस पर पूरे शहर में अमन के साथ निकाला गया जुलुश ए मोहम्मदी

0

जुलूस निकाला
बेनीपट्टी
गुरुवार को हुजूर सल्लाहो ताला अलैहे वस्लल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर बेनीपट्टी के अलग अलग कस्बों से जुलेश ए मोहम्मदी निकाला गया।जलुश ए मोहम्मदी उलेमा ए दीन के सरपरस्ती में निकाला गया।बेनीपट्टी प्रखण्ड के लगभग सभी जगहों से सुबह करीब 10 बजे जुलेश ए मोहम्मदी सरकार की आमद मरहबा,आका की आमद मरहबा व नाते रसूल की सदाओं के साथ निकाला गया।जलुश ए मोहम्मदी के मद्देनजर पूरे बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था व लोगों में आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से जगह जगह बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई थी जिसकी लगातार मोनेटरिंग पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद करते दिखाई दिये।जलुश ए मोहम्मदी प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अलग अलग गावों जिसमें कछरा,समदा,बसैठ, बेहटा, बेनीपट्टी, लडौत, मोहम्मदपुर सहित अन्य जगहों से गुजरते हुए बेनीपट्टी अम्बेडकर चौराहा तक जाकर वापस अपने अपने टोले मोहल्ले तक शांतिपूर्ण तरीके से लौट गया।जलुश ए मोहम्मदी में शामिल उलमाओं ने बताया कि अमन का पैगाम देने वाले हुजूर सल्लाहो ताला एलैहे वस्लल्लम के यौमे पैदाइश पर आज शहर भर में जलुश ए मोहम्मदी निकाला गया है जिसका मकसद ही एक एक लोगों तक अमन चैन का पैगाम पहुंचाना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!