अनंत चतुर्दशी पूरे भक्तिमय माहौल में मनाया गया
पूजा करते पंडित
मधुबनी
राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर राउत पटी मदिर मधुबनी पर भाधव मास के अनंत चतुर्दशी पूरे भक्तिमय माहौल में मनाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित रमन मिश्र ने मंदिर के महंत राजू राउत को पूरे विधि विधान से अनंत चतुर्दशी की पूजा कथा आरती एवं प्रसाद श्रद्धालु भक्तजनों के बीच करवाया गया मौके पर समाजसेवी एवं भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह अनंत चतुर्दशी के दिन सभी लोग थाली में केला सेव अनार अमरुद दुध फूल प्रसाद अगरबत्ती के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंचते हैं एवं पूरे निष्ठा पूर्वक अनंत चतुर्दशी की कथा सुनते हैं भगवान अनंत विष्णु के अवतार हैं और कहा गया है कि पंडाव जब जुआ में सब चीज हार चुके थे तो भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें वनवास के दौरान इस कथा को करने के लिए कहा अनंत पूजा करने से सभी पापों की मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूर्ण होती है। आज के इस कथा को सफल बनाने में श्याम नारायण राउत राम बाबू राउत प्रदीप राउत पीयूष राउत राकेश राउत बिष्णु राउत अनिल राउत छोटू राउत जगन्नाथ राउत प्रमोद राउत विनोद राउत प्रकाश राउत अमित राउत राजू राउत पवन राउत वैधनाथ राउत लाल बाबू राउत शिव कुमार राउत सहित कई लोग शामिल थे।