भाजपा में राजनीतिक मर्यादा और भाषा के चरित्र का भी इन्हें अहसास नहीं :-रेणु यादव
कार्यक्रम में उपस्थित
मधुबनी
राजद प्रखंड कार्यालय राजनगर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण साह के अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ राजनगर का एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया जिसमे राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रेणु यादव एवं जिला से आए हुए पार्टी के नेताओ को सम्मान करने के बाद विधिवत बैठक का शुरूआत करते हुए इंद्रा कुमारी को प्रखंड अध्यक्ष एवं बेबी देवी को प्रखंड प्रधान महासचीव मनोनीत किया गया बैठक में पार्टी संगठन को पंचायत से गांव और गांव से बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए विशेष रूप से चर्चा हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद रेणु यादव ने कहा कि, ऐसा लगता है कि मोदी सरकार के मंत्री सांसद और यहां उनके विधायक शालीनता और गरिमा भूलते जा रहे हैं. राजनीतिक मर्यादा और भाषा के चरित्र का भी इन्हें अहसास नहीं है, यही कारण है कि वे अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण सदन में भाजपा सांसद रमेश बिधुरी का बयान देखा जा सकता है।की किस प्रकार समाज और देश को बाटने वाला बयान दिया था भारत विविधता में एकता का देश है जहां विभिन्न संप्रदायों, जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. भारत को विविधता में एकता का देश भी कहा जाता है, क्योंकि एक ही समाज में रहने के लिए लोगों के विभिन्न समूह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं. विविधता में एकता ही भारत की ताकत बन गई है. राजनीतिक व्यक्ति सामाजिक शिष्टाचार की गरिमा का खास ख्याल रखते हैं, लेकिन ये गुण बीजेपी वालों में दिखाई नहीं देता. बैठक को पंचायती राज प्रकोष्ठ केplजिला अध्यक्ष जहांगीर अली, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,मुनानन्द यादव साधु पासवान, सचिन, कुन्दन कुमार यादव, प्रमेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश तरुण, पप्पू कुमार यादव उमेश कुमार पासवान, बलराम यादव,पुर्ण शंकर झा ,अंजली देवी, ममता देवी,पूनम देवी, ललिता देवी, सावित्री देवी, सरस्वती देवी, पूनम देवी,अमेरिका देवी, शांति देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।