December 24, 2024

कमला रोड में दस दिवसीय श्री इन्द्र पूजा सह मेला का हुआ भव्य उद्घाटन

0

फीता काटकर उद्घाटन करते
जयनगर
स्थानीय कमला रोड के मनोकामना काली मंदिर के समीप श्री इन्द्र पूजा समिति के तत्वावधान में दस दिवसीय श्री इन्द्र पूजनोत्सव सह मेला का शुभारंभ मंगलवार की देर शाम से प्रारंभ हुआ।सोमवार को आचार्य पंडित एवं पुजारियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर बजरंग बली के ध्वज पूजन और कदम्ब पूजा की गई। दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह मेला का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार की देर शाम किया गया। अध्यक्षता सह मंच संचालन पूजा समिति के संरक्षक सह पूर्व उप मुख्य पार्षद अशोक पासवान के द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों एवं गणमान्य लोंगो को समिति के सदस्यों के द्वारा पाग दोपट्टा फूल माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सह उद्घटकर्ता एसडीएम वीरेंद्र कुमार , डीएसपी विपल्व कुमार, विशिष्ट अतिथि मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, नगरपंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इन्द्र कुमार मण्डल, बीडीओ राजीव रंजन कुमार समेत कई गणमान्य पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर संयुक्त रूप से पूजा सह मेला का उद्घाटन किया गया। मौके पर भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों, पूर्व अध्यक्ष राम चन्द्र साह,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश यादव, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, कांग्रेस के अनुरंजन सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर, राजेश सिंह , अमित यादव, सचिन चौधरी, समाज सेवी सुरेंद्र प्रसाद, भाजपा के बौआ झा, अमित मांझी, प्रियदर्शी झुन झुन वाला, वार्ड पार्षद रामाशीष साह, प्रतिनिधि भरत शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया। पूजा समिति के अध्यक्ष विमलेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रवि महतो, सचिव वकील पासवान, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार , सह कोषाध्यक्ष राहुल पासवान, मेला प्रभारी मनोज पासवान और मीडिया प्रभारी शम्भू प्रसाद , सन्तोष महासेठ , हैप्पी महतो, संतोष साह, रवि गुप्ता, राहुल कुमार, शक्ति , शुभम, रितेश, चंदन, अनुराग, रौशन, संगीत ,जितेंद्र, धर्मवीर , गिरधारी, प्रहलाद, दीपक, आनंद, छोटू, राजा, सुधीर, लाल,सचिन, रंजीत समेत अन्य युवाओं की पूजा सह मेला के आयोजन को लेकर समिति के सदस्य गण काफी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहें है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!