मिथिला के 24 जिला के गांव-गांव में जाकर मिथिला के दुर्दशा पर चर्चा करेंगे:- माला झा
कार्यक्रम में संबोधित करते
मधुबनी
मोहन झा
जिले के पंडोल प्रखंड के पचाढ़ी गांव में मिथिला सांस्कृतिक समिति के बैनर तले मिथिला के गांव के दुर्दशा पर चिंता जताते हुए सुंदर अभियान की शुरुआत की गई जो मिथिला के 24 जिला के गांव-गांव में जाकर मिथिला के दुर्दशा पर चर्चा करेंगे । इस शुरुआत में अमेरिका बीएफएम से मिथिला की आवाज बुलंद करने वाली मिथिला की बेटी माला झा शामिल हुई । मानव कौन कहे माल जाल भी एक तरह से पढ़ लिया है कि प्रफुल्ल चंद्र झा के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे पीछे का जो अतीत हमारे मिथिला समाज का था। वह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है लोग अब दूसरे ट्रैक पर जाने लगे हैं पुनः उन्हें पुराने संस्कृति की याद सामाजिक स्वार्थ की याद दिलाएंगे इस अवसर पर मधुबनी के सभी प्रखंड से आए हुए लोग और ग्रामीण महिलाएं छोटे बच्चे बुजुर्गों का जमावड़ा लग गया । इस अवसर पर मौजूद रहे हैं दयानंद झा, महेंद्र जहाजी विद्यानंद ठाकुर, शैलेंद्र, पवन झा, से चौपाई मनोज चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी लोग पचाढी पंचायत के मुखिया दशरथ झा उप मुखिया प्रतिनिधि विक्रम बुजुर्ग लक्ष्मी नारायण झा, श्रीकांत झा, सत्यनारायण झा, बैद्यनाथ झा जी उर्फ लाल श्री कृष्ण , पुजारी सुनील झा , संतोष झा जी हर्ष नारायण जी सुमन जी इस तरह से अनेक स्थानीय नागरिकों , गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और मुख्य अतिथि श्री मती माला झा के बक्तब्य से उपस्थित लोग काफी प्रभावित हुए साथ ही उपस्थित विशाल जनमानस ने प्रफुल्ल चंद्र झा के नेतृत्व में आस्था जताई !!