बेतौना पंचायत में सरकारी योजनाओं का एसडीएम ने किया निरीक्षण
जांच करती एसडीएम मनीषा
बेनीपट्टी
बुधवार को प्रखण्ड के बेतौना पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण एसडीएम बेनीपट्टी मनीषा ने किया।एसडीएम ने सर्वप्रथम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 का निरीक्षण किया जहाँ सेविका व सहायिका केंद्र पर अपने पोशाक में उपस्थित पाई गई। वहीं नामांकित बच्चों में 27 बच्चे उपस्थित थे साथ ही बच्चों के लिए पोशाहार भी बना था।जाँच के दौरान एसडीएम ने सेविका से केंद्र की साफ सफाई पर पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया।इसके बाद मध्य विद्यालय बेतौना का निरीक्षण किया गया जहाँ कुल नामांकित 468 बच्चों में 257 बच्चे उपस्थित पाये गये,विद्यालय में निरीक्षण करने के दौरान एसडीएम मनीषा ने शिक्षकों के उपस्थित पंजी,डीवीटी के अलावे अन्य पंजियों का भी जाँच किये।इसके अलावे अन्य योजनाओं का भी जाँच किया गया जिसमें पीडीएस की दुकान,सड़क,नली गली,छठ घाट,पानी टंकी,मनरेगा आदि शामिल हैं।इस दौरान पंचाय में कार्यरत कर्मी ग्रामीण आवास सहायक कमलेश भंडारी,पंचायत रोजगार सेवक महेश प्रसाद,तकनीकी सहायक मनरेगा अजय कुमार, प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बेनीपट्टी रोहित रंजन झा,पैक्स अध्यक्ष बेतौना प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बब्लू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे जहाँ एसडीएम मनीषा ने लोगों से भी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा कि पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं जहां मौजूद लोगों ने बताया कि पंचायत में चल रही योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है।