बिहार के युवाओं, शैक्षिक व्यवस्थाओं, शिक्षकों एवं सनातन धर्म के प्रति उपेक्षा पर तीखी भर्त्सना व्यक्त किया:- पूर्व मंत्री राम सूरत राय
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व भाजपा मंत्री
मधुबनी
मोहन झा
बाबूबरही विधानसभा अंतर्गत लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक औराई मुजफ्फरपुर श्रीराम सूरत राय के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया। जिसमें लदनिया प्रखंड के पदमा गांव में बूथ नंबर चार पर बूथ कमेटी के साथ बैठक । लदनिया मंडल पदाधिकारी के साथ खाजेडीह में बैठक बाबूबरही प्रखंड के देवड़ा में की वोटर के साथ बैठक एवं युवा संवाद, प्रसिद्ध मुनि बाबा स्थल पर भ्रमण बेलही में कोर कमेटी की बैठक ,खड़गबनी महादलित बस्ती में दलित समाज के साथ संवाद तथा बाबूबरही प्रखंड के मंडल पदाधिकारी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर खन्ना के आवास पर बैठक हुआ एवं मिश्रौलिया में बूथ कमेटी के साथ बैठक किया। जिसमें विभिन्न जगहों पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा महादलित समाज के लोगों के द्वारा मंत्री को भव्य स्वागत किया गया। तथा लोगों ने मोदी जी के 9 साल के कार्यक्रम की काफी सराहना की । मंत्री जी ने बिहार सरकार के रवैया से नाराज होकर बिहार के युवाओं, शैक्षिक व्यवस्थाओं, शिक्षकों एवं सनातन धर्म के प्रति उपेक्षा पर तीखी भर्त्सना व्यक्त किया। तथा जी 20 के सफल आयोजन से विश्व के मानचित्र पर भारत नई ऊंचाई स्थापित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के सबसे निचले तबके के व्यक्ति के प्रति भी लगातार कल्याण करने एवं उत्थान करने का काम करती है। जैसे आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि योजना, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, लगातार 3 वर्षों से मुक्त राशन, जैसे अन्य योजनाओं पर काम कर रही है। मौके पर उपस्थित रणधीर खन्ना ने कहा भारत सरकार के द्वारा सिंचाई के लिए भी हर खेत में पानी हेतु विद्युतीकरण के लिए राशि उपलब्ध कराया जाना बहुत ही सराहनीय है।
मौके पर रामचंद्र मिश्र, अनिल सहनी, शंभू ठाकुर ,दानी झा, शिव शंकर सदाय, राम प्रवेश मंडल ,बारिश लाल भारती, सुरेंद्र मंडल ,धनिक लाल चौधरी, कौशल किशोर यादव, कमलेश झा जी, एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।