झंझारपुर, मधुबनी, एवं दरभंगा लोकसभा सीट भाजपा के कब्जे में हो इसकी लड़ाई तेज
मधुबनी
लोकसभा चुनाव 2019 बिहार में एनडीए के साथ जदयू चुनाव लड़ी थी जिसमें झंझारपुर सीट जदयू के खाते में गया था और मधुबनी, दरभंगा लोकसभा सीट भाजपा के पक्ष में गया था। झंझारपुर की लोकसभा सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के खाते में है। वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में जिले के10 विधानसभा सीट में से बीजेपी के पांच, जेडीयू के तीन और आरजेडी के दो विधायक जीते हुए हैं। बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद पिछले एक साल के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छठी बार बिहार आ रहे हैं। वहीं पिछले दिनों मुंबई में विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के तीसरी बैठक के बाद अमित शाह पहली बार बिहार के मिथिला आ रहे हैं।. गृह मंत्री के बिहार दौरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। जिनमें 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव प्रमुख है।झंझारपुर लोकसभा सीट अभी जेडीयू के खाते में है।झंझारपुर से अभी जेडीयू के रामप्रीत मंडल सांसद हैं। वहीं, मधुबनी जिले के दूसरे सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार यादव मधुबनी से भाजपा के सांसद हैं।सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने झंझारपुर सीट को अपने कब्जे में लेना है। झंझारपुर से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कौन होंगे इसकी भी चर्चा काफी तेज हो गई है कार्यक्रम समापन के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा की झंझारपुर से भाजपा के कौन उम्मीदवार होंगे वैसे झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा ललन मंडल वीरेंद्र कुमार चौधरी अमरनाथ प्रसाद के अलावे कोई और नाम की चर्चा हो रही है।