सुरक्षित वातावरण बनाए रखने को स्वच्छता के प्रति बेहद जरूरी है प्रतिबद्धता :- प्राचार्य
स्वच्छता रैली निकालते
मधुबनी
रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य सतीश चंद्र झा सहित शिक्षकों व छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र छात्राओ ने कतारबद्ध हो कर जागरूकता संदेश देने के साथ ही संयुक्त रूप से विद्यालय में साफ सफाई कर कार्यक्रम की शुरुआत की।छात्र छात्राओं ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सहित स्वच्छत से संबन्धित नारें भी लगाते रहें। यह जानकारी ई सी पी कृष्णकांत ने विज्ञप्ति जारी कर दी हैं । इस अवसर पर प्राचार्य श्री झा ने कहा कि 15 सितंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत रोजाना एक स्थान को चिंह्नित कर स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति सबों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का भी संचालन किया जा रहा है, ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता व चेतना का विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि हम सबों ने स्वच्छता रैली निकालकर एक स्वर्णिम संदेश दिया है। एक उपयोगी जीवन एवं एक सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहना बेहद जरूरी हैं। जागरूकता बढ़ाने व एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए इस समय अवधि के दौरान विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई हैं। मिशन रूपी लोगों में स्वच्छता की आदत डालनी होगी जो स्वच्छ भारत के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।