तरैया पंचायत के मुखिया पर वार्ड सदस्यों ने लगाया मनमानी का आरोप, एसडीओ से की शिकायत
शिकायत करते वार्ड सदस्य
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा को माधवपुर के तरैया पंचायत के वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन पत्र देकर पंचायत के मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाया है। मंगलवार को माधवपुर के तरैया पंचायत के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया रामदेव साहू ,ज्योति देवी, बैजनाथ पासवान, अजयकांत मिश्रा, संजीव राय ,देवेंद्र मंडल, उर्मिला देवी ,किरण देवी ,अनीता देवी निर्मला देवी सहित 13 वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर सरकार के द्वारा सभी नियम कानून को तोड़कर कार्य करने का आरोप लगाया है। वार्ड सदस्यों ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि पंचायत में कभी भी कार्यकारणी की बैठक नहीं हुई है। आवेदन में बताया गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी माधवपुर से भी शिकायत किया गया था। लेकिन माधवपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी और तरैया पंचायत के मुखिया के बीच तालमेल होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके कारण आक्रोशित होकर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने बताई है कि आवेदकों के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र की जांच अभिलंब करवा कर कार्रवाई की जाएगी।