केंद्रीय गृह मंत्री के झंझारपुर आगमन से राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज, भीड़ जुटाने में लगे पार्टी के नेता
मधुबनी
मोहन झा
लोकसभा चुनाव का दिन जैसे-जैसे निकट आते जा रहा है राजनीतिक सर गर्मी की तापमान बढ़ती जा रही है। एनडीए और इंडिया गठबंधन में बिहार के राजनीतिक मंच पर दोनों गठबंधन 40 के 40 सीट जीतने के लिए टाल ठोक रही है। एनडीए के बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह का आगमन बिहार के झंझारपुर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में 16 सितंबर को आना ताय है और केंद्रीय गृह मंत्री मिथिला के क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर बिगुल फुकेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी सभाओं का श्री गणेश करेंगे। इंडिया गठबंधन के तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी उसके बाद एनडीए के बड़े नेता अमित शाह का बिहार में प्रथम जनसभा हो रही है। उक्त जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जो बनाई गई है नई टीम उसके सभी अधिकारी नेता झंझारपुर में कैंप करना प्रारंभ कर दिया है। वही मधुबनी दरभंगा सुपौल समस्तीपुर सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर मधेपुरा के भाजपा नेता जो वर्तमान में सांसद हैं विधायक हैं या भावी सांसद विधायक के उम्मीदवार हैं वे सभी लोग अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के जनसभा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते दिख रहे। भारतीय जनता पार्टी के झंझारपुर मधुबनी दरभंगा लोकसभा सीट अपने पक्ष में करने के लिए जोरदार तैयारी प्रारंभ कर दी गई है वर्तमान में मधुबनी से डॉ अशोक कुमार यादव जो पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र हैं एवं दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर सांसद हैं। झंझारपुर सीट पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत जदयू चुनाव लड़ी थी जिसमें जदयू के खाते में झंझारपुर सेट गया था और वहां जदयू के सांसद आरती मंडल जीत हासिल किए हुए हैं। अब अब झंझारपुर सेट को भी अपने कब्जे में करने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दिया है और इसी को लेकर झंझारपुर में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2024 के चुनाव प्रचार का श्री गणेश करेंगे