डेंगू से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में:-डीएम
डीएम अरविंद कुमार वर्मा
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया किसदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में की गई है सभी आवश्यक तैयारी। डेंगू से घबराने की जरूरत नही,बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिलें के सभी अस्पताल, सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में डेंगू का जॉच एवं उपचार मुफ्त मे उपलब्ध हैं। जिले में डेंगू के मामले अबतक सामने आए (2023 ) – 02, दोनों मरीज स्वस्थ,एक पटना एम्स में इलाज के उपरांत पटना में ही रह रहे है वही दूसरा स्वस्थ होकर भवानी नगर,मधुबनी नगर निगम स्थित अपने आवास पर रह रहे है।अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड आरक्षित, प्रा० स्वा० केन्द्र स्तर पर 02 बेड, अनु० अस्पताल 05 बेड, सदर अस्पताल में 10 बेड़ , 24×7ड्युटि रोस्टर एवं सभी प्रकार उपकरण तथा दवा डेंगू वार्ड में उपलब्ध है । जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया किथोड़ी सी सावधानी बरत कर हम डेंगू से अपना बचाव कर सकते हैं। अपने आसपास पानी जमा नही होने दें।कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें पानी की टंकियां को सही तरीके से ढक कर रखें। मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।याद रखे सावधानी ही सबसे महत्वपूर्ण बचाव है।–