केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को आएंगे झंझारपुर,जनसभा को संबोधित करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
मधुबनी
मोहन झा
लोकसभा चुनाव 2024 के दिन जैसे-जैसे निकट आती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी में संगठन को मजबूत करने और बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ काम करने के लिए बड़े नेताओं का चुनावी सभा तेज होती जा रही है। इसी क्रम में बिहार के मिथिला क्षेत्र के पांच लोकसभा क्षेत्र के लिए झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में 16 सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। जिसकी तैयारी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा, उत्तर बिहार के पार्टी के संयोजक घनश्याम ठाकुर की देखरेख में कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। कार्यक्रम सफल हो इसके लिए मधुबनी, दरभंगा, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर ,और मुजफ्फरपुर के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, वर्तमान में सांसद भी कार्यक्रम के तैयारी में लगे होने की बात कहीं जा रही है। खासकर झंझारपुर लोकसभा सीट से भावी उम्मीदवार, के रूप में कई नेताओं ने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को जनसभा में आने का निमंत्रण देते दिख रहे हैं। मधुबनी के भाजपा सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, दरभंगा के भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर भी गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा में भीड़ को जूटाने में लगे हैं। बिहार में भाजपा पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। झंझारपुर की लोकसभा सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के खाते में है। वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में जिले के10 विधानसभा सीट में से बीजेपी के पांच, जेडीयू के तीन और आरजेडी के दो विधायक जीते हुए हैं। बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटने के बाद पिछले एक साल के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छठी बार बिहार आ रहे हैं। वहीं पिछले दिनों मुंबई में विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के तीसरी बैठक के बाद अमित शाह पहली बार बिहार आ रहे हैं।. गृह मंत्री के बिहार दौरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। जिनमें 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव प्रमुख है।झंझारपुर लोकसभा सीट अभी जेडीयू के खाते में है।झंझारपुर से अभी जेडीयू के रामप्रीत मंडल सांसद हैं। वहीं, मधुबनी जिले के दूसरे सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार यादव मधुबनी से भाजपा के सांसद हैं।सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करने कार्यक्रम को सफल बनाने में दरभंगा लोकसभा क्षेत्र केविधानसभा क्षेत्र संख्या 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा 85-बहादुरपुर, अररिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र संख्या 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज 48-फारबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकीहाट 51-सिकटी, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र संख्या 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 37-राजनगर 38-झंझारपुर, 39-फुलपरास 40-लौकहा,मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र संख्या 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 35-बिस्फी, 36-मधुबनी, 86-केवटी 87-जाले विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनसभा में आने का निमंत्रण देते दिख रहे हैं जिससे लगता है की लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया गठबंधन के बाद अमित शाह का यह पहली जनसभा है जहां ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा नेता जुटे हुए हैं।