केंद्र सरकार के खिलाफ जदयू ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन करते कार्यकर्ता
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी जदयू कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने शनिवार को राजव्यापी जातीय जनगणना के विरोधी भाजपा के खिलाफ पोल,खोल, हल्लाबोल के तहत प्रदर्शन किया एवं मसाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बसु कर रहे थे। जदयू कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर चौक से प्रदर्शन एवं मसाल जुलूस निकाला और विद्यापति चौक पर आकर एक सभा में परिवर्तन हो गया।
कार्यक्रम को जदयू के बेनीपट्टी विधानसभा प्रभारी शिवनंदन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल, धर्मेंद्र शाह ,राज्य परिषद सदस्य डॉ अमरनाथ झा, प्रदेश सचिव संजीव झा यून्नान, संतोष चौधरी, प्रहलाद पासवान, प्रेम शंकर राय, अशोक पासवान, के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना का विरोध करती है और देश में आरक्षण को समाप्त करने के लिए साजिश रच रही है इसके खिलाफ पूरे बिहार में जदयू पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया है।