December 24, 2024

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी को राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने मधुबनी परिसदन में किया भव्य स्वागत

0

स्वागत करते नेता
मधुबनी
मधुबनी पहुंचे राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी को राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने मधुबनी परिसदन में भव्य स्वागत किया। इस दौरान राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य रेणु कुमारी एवं प्रधान महासचिव अलका झा, युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव , छात्र नेता संतोष कुमार यादव, राजद नेता जिला पार्षद प्रतिनिधि मधु राय सहित अन्य ने उन्हें पाग दुपट्टा और माला से सम्मानित किया। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, कुमार आलोक, वीना देवी, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, उमेश राम, धर्मेंद्र कुमार यादव,अरुण कुमार चौधरी, मुरारी झा, संजय कुमार यादव, जहांगीर अली , प्रदीप यादव, मिश्रीलाल यादव, गुलजार अहमद, रमण कुमार राय,मुकेश झा, बरूण यादव सहित अन्य ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। महिला जिला अध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि इंडिया पर ये सब ड्रामा इसलिए हो रहा है, क्योंकि विपक्ष एकजुट हो गया है और गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रख लिया है। अगर कल को विपक्षी गठबंधन भारत नाम रख लेता है तो क्या भारत नाम भी बदल दिया जाएगा हमारे ग्रंथो में महिला का नाम पहले आता है। लवराम के पहले सीता है ,विष्णु के पहले लक्ष्मी, ब्रह्मा के पहले सरस्वती और शिव के पहले शक्ति के प्रतिक मां पार्वती का नाम आता है. लेकिन बीजेपी के दंगाई लोग जय श्री राम कहकर भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!